Digital Marketing सीख कर पैसा कैसे कमाए

0
100

क्या आप जानते है की Digital Marketing कितनी तेज़ी से फैल रहा है और ज्यादा से ज्यादा लोग डिजिटल मार्केटिंग हिंदी में सीखने के लिए गूगल पर digital marketing कोर्स  इन हिंदी में सीखने का खोज रहे है।  डिजिटल मार्केटिंग की डिमांड हर कंपनी , दुकान और छोटे व्यापारियों को अपने प्रोडक्ट और सर्विस को प्रमोट करने के लिए जरूरी हो गयी है।  यह आज का आधुनिक तरीका है अपने व्यापार और सामान को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुंचाने क।   आज हर व्यापारी छोटा हो या बड़ा हो अपने नाम को और ब्रांड को बढ़ाने के लिए अपनी वेबसाइट बनाना चाहता है .अब डिजिटल मार्केटिंग सीखना हुआ और भी आसान। डिजिटल आज़ादी  के हिंदी डिजटल मार्केटिंग कोर्स  कर के बन  सकते है कामयाब डिजिटल मार्केटर।  इस कोर्स में बेसिक से लेकर एडवांस्ड लेवल की ट्रेनिंग दी जाएगी, जहाँ आप सीखेंगे वेबसाइट कैसे बनाये, वेबसाइट को गूगल पर ऊपर कैसे लाये, गूगल पर एड्स कैसे चलाएं, सोशल मीडिया पर कैसे काम करें, और भी बहुत कुछ।

 

डिजिटल मार्केटिंग कोर्स के क्या क्या फायदे है

किसी भी कोर्स को करने से पहले हमें उसके फायदे के बारे में जाना बहुत जरुरी होता है। आपको बता दें की digital marketing कोर्स सिखने के बाद आप एफिलिएट मार्केटिंग में अभी अपना करियर बना सकते है। हलाकि अभी भी कुछ लोगो यह नहीं पता की एफिलिएट मार्केटिंग क्या है लेकिन जब आप डिजिटल मार्केटिंग सीखते है, तो आपको सब कुछ इसी में पता चल जाता है। आइये जानते है, डिजिटल मार्केटिंग कोर्स के फायदे क्या है 

Digital marketing कोर्स करने के बाद आपके पास जॉब के कई विकल्प होते है।

 डिजिटल मार्केटिंग स्किल्स की मांग लगातार बढ़ती जा रही है।

इस कोर्स को करने के बाद आप जॉब ना करके अपना खुद का बिज़नेस भी कर सकते है।

digital marketing कोर्स में आपको बहुत सरे कोर्स के विकल्प मिल जाते है।

इस सेक्टर में सैलरी भी अन्य जॉब की अपेक्षा ज्यादा मिलती है।

इस कोर्स के दौरान आपको कई नई चीजे सिखने को मिलती है।

जब भी कोई कमपनी अपना व्यापार या सर्विसेज शुरू करतीं है तो उसको सक्सेसफुल बनाने के लिए मार्केटिंग की जरूरत होती है पहले लोग मार्केटिंग के लिए अखबार , टेलीविज़न , रेडियो, इश्तहार आदि का इस्तमाल करते थे लकिन अब डिजिटल मार्केटिंग आने से ये काम और भी आसान और पावरफुल हो गया है , जब से इंटरनेट आया है तब से हर छोटी बड़ी कंपनी मार्केटिंग के लिए इंटरनेट का ही सहारा लेती ह।  इंटरनेट को इस्तमाल करने वाले पूरी दुनिया में बढ़ते ही जा रहे है।  इंडिया में भी हमारे प्रधान मंत्री मोदी जी ने डिजिटल इंडिया को तेजी से बढ़ाने पर और हर काम को डिजिटल करने पर जोर देना शुरू कर दिया है।  अब हर आदमी जानना और सीखना चाहता है की Digital Marketing क्या है और ऑनलाइन मार्केटिंग कैसे की जाती ह। 

 डिजिटल मार्केटिंग का कोर्स करके मैं पैसा कैसे कमा सकता हूँ

डिजिटल मार्केटिंग सिख कर आप अच्छी नौकरी भी कर सकते है और यदि अपना व्यापार भी बढ़ाना चाहे तो बड़ा सकते है।   इ वेबसाइट बना कर आप अपने प्रोडक्ट्स को ऑनलाइन सेल कर सकते है और अपना व्यापार बड़ा सकते है। , सोशल इंजन ऑप्टिमाइजेशन 

ट्रेडिशनल मार्केटिंग की उपेक्षा डिजिटल मार्केटिंग नीचे दिए गए कारणों से जयादा उपयोगी ह। 

1 यह किफायती होता है

2 इसका रिजल्ट अच्छा मिलता है

3 इससे कस्टमर को टारगेट करना आसान होता है

4 ब्रांडिंग के लिए उपयोगी है और मॉनिटर करना आसान होता है

5 खर्च कम आता है 

6 रिपोर्ट बनाना आसान होता है

इसके लिए वेबसाइट की जानकारी होना जरूरी है इससे पैसे कमाने के लिए सबसे आसान तरीका ब्लॉग्गिंग है. एक माइक्रो निच वेबसाइट  बनाये और सर्विसेज और प्रोडक्ट सेलर कमपनी को प्रचार  के लिए मेल भेजे . जब  तक आपका कोई प्रोडक्ट नहीं होगा कोई भी आपको Ad नहीं देगा.मार्केटिंग कर के  भी क्लाइंट  बना सकते हैं. जैसे स्कूल, कॉलेज, कोचिंग सेंटर्स, सलून, ब्यूटी पारलर , इवेंट कमपनीज़,  इत्यादि को प्रचार की जरूरत सबसे ज्यादा होती है.

digital marketing का काम बड़े शहरो में जल्दी और ज्यादा मिल जाता है. क्योंकि यहाँ के व्यापारियों  को इसकी जरूरत है.   यदि छोटे शहर की बात करें तो यहाँ काम कम मिलता है.

ब मैन्युफैक्चरर सीधा जुड़ना चाहते है कस्टमर से बीच की कड़ी को हटाया जा रहा है।  इसको कहते है डिजिटल मार्केटिंग जो मार्जिन बीच की कड़ीयो का था वो सीधा कस्टमर को मिलने लगा

अब आपको डिजिटल मार्केटिंग कोर्स और सर्विसेज के बारे में बता रहा हूँ। आप ये कोर्स कहा से करे यह भी बता रहा हूँ

 डिजिटल मार्केटिंग क्या होती है 

2 पर्सनल ब्रांडिंग का महत्व

3 कंटेंट राइटिंग 

4 वर्डप्रेस वेबसाइट कैसे बनाये 

5 सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन  (अस इ ओ )

6 गूगल मार्केटिंग एड्। 

7 फेसबुक मार्केटिंग एड्स

8 यू टूब मार्केटिंग एडस

9 ईमेल मार्केटिंग 

10 व्हाट्सप्प मार्केटिंग

11 इंस्टाग्राम मार्केटिंग

12 एफिलिएट मार्केटिंग

13 मार्केटिंग ऑटोमेशन

14 इ कॉमर्स और ड्राप शिपिंग 

15 ब्लॉग्गिंग

डिजिटल मार्केटिंग का कोर्स आप डिजिटल पाठ्यम से सीख सकते है यहाँ आपको हिंदी में कोर्स करवाया जाता है ओर पूरी सपोर्ट दी जाती है